जमशेदपुर, जून 15 -- जलसंकट से त्रस्त मानगो की जनता पानी टैंकर देखते ही दौड़ने लगती है। मानगो के 20 मोहल्लों में रहने वाले लोग रोज सारा काम छोड़कर पानी टैंकर का इंतजार करते हैं। अगर किसी कारणवश पानी नहीं भर पाए तो पूरे दिन परेशान रहना पड़ेगा या तो पानी खरीदना पड़ेगा। लंबे समय से टैंकर पर निर्भरता और स्थायी समाधान नहीं निकलने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लगातार चार महीने से जारी जलसंकट से बेहाल लोगों ने शनिवार को कई मोहल्लों में बैठक कर आंदोलन की रणनीति तैयार की। अब बहुत हुआ का नारा लगाते हुए महिलाओं और युवाओं ने प्रदर्शन भी किया। शनिवार को रिपीट कॉलोनी में जलापूर्ति की असमानता और अवैध मोटरों से बिगड़ती जल व्यवस्था पर गंभीर चर्चा हुई। नागरिकों का कहना है कि ऊंचाई वाले इलाकों में पानी पहुंच ही नहीं रहा, जबकि कुछ लोग पाइपलाइन में मोटर...