आरा, दिसम्बर 1 -- -शीशमहल चौक से शिवगंज दुर्गा मंदिर होते हुए बड़ी मठिया तक हटाया गया अवैध कब्जा -आज बड़ी मठिया से रमना मैदान के चांरो ओर होते हुए पकड़ी चौक तक चलेगा अभियान आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एक दिन के अंतराल के बाद नगर निगम ने फिर से तीन दिनों तक अतिक्रमण हटाने का अभियान सोमवार से शुरू किया। यह अभियान तीन दिसंबर तक चलेगा। नगर निगम के आयुक्त ने सदर एसडीओ को पत्र लिखकर कहा था कि नगर निगम क्षेत्र के तहत अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद दुबारा अतिक्रमणकारियों की ओर से मुख्य सड़कों व नालों पर अतिक्रमण कर लिया गया है। इससे यातायात बाधित हो रही है और लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़कों और नालों पर से अतिक्रमण हटाने के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की मांग की गयी थी। इसके बाद सोमवार से अभियान शुरू किया गया। पहले दिन शीश महल चौक से गोपाली च...