मुरादाबाद, सितम्बर 13 -- मुरादाबाद। महिलाओं को अपनी सेहत बेहतर बनाने के लिए जागरूक करने के मकसद से देशव्यापी स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत होने जा रही है। जिसके अंतर्गत सुदूर गांवों में महिलाओं की सेहत जांचकर उन्हें स्वस्थ करने के लिए इलाज की सुविधा देने मंडल मुख्यालय से डॉक्टरों की टीमें पहुंचेंगी। मुरादाबाद के मंडलीय जिला अस्पताल में कार्यरत कई चिकित्सकों की ड्यूटी इस अभियान के अंतर्गत बारी-बारी से गांवों में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचकर महिलाओं का चिकित्सा शिविर लगाने के लिए लगाई गई है। अस्पताल की प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ.संगीता गुप्ता ने बताया कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार शीर्षक से विशेष अभियान 17 सितंबर तक आयोजित होने जा रहा है। दो अक्तूबर तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत अपेक्षाकृत बड़े अस्पतालों में कार्यरत डॉक्ट...