मुरादाबाद, मार्च 7 -- प्रदेश में संचालित हो रहे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का हिस्सा बनने के लिए महिलाएं उत्साहित हैं। मुरादाबाद में एक तिहाई से अधिक महिलाओं ने योजना के अंतर्गत अपना उद्यम स्थापित करने के लिए लोन का आवेदन दिया है। अभियान के अंतर्गत अब तक मुरादाबाद जिले में साढ़े तीन हजार आवेदन हो चुके हैं। निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक 31 मार्च तक तीन हजार युवा उद्यमियों को स्वरोजगार के लिए लोन दिया जाना है। संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार ने बताया कि बैंकों द्वारा ढाई सौ लाभार्थियों के ऋण की धनराशि जारी कर दी गई है जिनमें 90 महिलाएं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...