अलीगढ़, नवम्बर 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवादता। केस-1 राज हॉस्पिटल, बरौला। बेसमेंट में इस अस्पातल का संचालन किया जा रहा है। अस्पताल के ऊपरी तल पर दवा की दुकान है। बेसमेंट में कितने नियम अस्पताल के पूरे किए जा रहे हैं, इसका अंदाजा आप स्वयं लगा सकते हैं। केस-2 डा.बीपी कौशल मेमोरियल हॉस्पिटल, बरौला बाईपास। घरनुमा इमारत में इस अस्पताल का संचालन हो रहा है। इसी इमारत में एक डेंटल क्लीनिक भी संचालित है। केस-3 तनिष्का हास्पिटल, सिंधौली। ओजोन सिटी बाईपास पर संचालित इस अस्पताल के नाम पर जिन डॉक्टरों के नाम दर्ज हैं। उनके द्वारा कभी यहां इलाज ही नहीं किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की कृपा से शहर में तमाम अवैध अस्पताल संचालित हो रहे हैं। इनमें से कई का तो रजिस्ट्रेशन ही नहीं है। वहीं कई ऐसे भी अस्पताल हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन भी हैं तो वह मानकों को भी पूरा ...