अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- अलीगढ़। गभाना। अकराबाद। मड़राक। फैक्ट फाइल अलीगढ़-आगरा हाईवे-93 गाजियाबाद-कानपुर हाईवे-91 03 टोल प्लाजा केस स्टडी-1 मेरठ निवासी दक्ष सिन्हा अलीगढ़ से वापिसी जाते हुए सोमना (गभाना) टोल प्लाजा होकर गुजरे। प्लाजा पर शौचालय व पीने के पानी की सुविधा देख बोले, यह नेशनल हाईवे के टोल का हाल है। केस स्टडी-2 आगरा निवासी आलोक सिंह ने मड़़राक टोल प्लाजा की हालत देखकर कहा कि टोल पूरा लिया जा रहा है लेकिन सुविधाएं आधी भी नहीं है। अलीगढ़ में एनएच-01 पर प्रतिदिन लाखों की टोल वसूली के बाद भी वाहन चालकों के लिए सुविधा जीरो के सामान है। सुविधा के अभाव में भारी भरकम टोल देने के बाद भी वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़कों में गड्ढे के अलावा टोल प्लाजा समेत हाईवे पर शौचालयों की स्थिति बदहाल है। गाजियाबाद - अलीगढ़ एक्सप्रेस...