अमरोहा, मई 5 -- जिले में अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान एसपी ने सीओ और थाना प्रभारियों की जमकर क्लास लगाई। अपराधियों पर कार्रवाई जारी रखने के साथ अवैध शराब, मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा, गोवंशीय पशु कटान व अन्य अवैध कामों में लिप्त लोगों को जेल भेजने का निर्देश दिया। अपराध पर काबू पाने में नाकाम रहने पर चार्ज से हटाने की भी चेतावनी दी। शुक्रवार को पुलिस कार्यालय सभागार में करीब तीन घंटे चली समीक्षा बैठक में एसपी ने तय बिंदुओं पर थानेवार अपराध की समीक्षा की। संतोषजनक जवाब नहीं देने वाले थाना प्रभारियों को कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी। कहा कि शासन की प्राथमिकता से जुड़े अभियानों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। टॉप 10 अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर व चिन्हित माफियाओं पर की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए और अधिक प्रभा...