प्रयागराज, दिसम्बर 10 -- गोवा के नाइट क्लब में भीषण अग्निकांड के बाद प्रयागराज में भी अग्निशमन विभाग का औचक निरीक्षण तेज हो गया है। सीएफओ सीएम शर्मा के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को दूसरे दिन भी शहर और आसपास के 17 होटल, गेस्ट हाउस व रेस्टोरेंट में सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल की। इस दौरान अधिकांश व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में मानक की अनदेखी व खामियां मिली। सीएफओ सीएम शर्मा ने बताया कि होटल, बार, रेस्टोरेंट, क्लब, बैंक्वेट हाल आदि प्रतिष्ठानों में सघन अभियान चलाया जा रहा है। दो दिन के निरीक्षण में 32 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जांच की गई है। इसमें कई प्रतिष्ठानों में अग्निशमन की गाइड लाइन का शत प्रतिशत पालन होते नहीं मिला है। इन प्रतिष्ठानों के संचालकों को एक सप्ताह के अंदर खामियां दूर कर रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी कर...