कौशाम्बी, जुलाई 9 -- संचारी रोग नियंत्रण अभियान अंतर्गत सोमवार को पशु चिकित्साधिकारी अजुहा डॉ. विवेक सिंह ने टीम के साथ त्रिलोकपुर समेत आधा दर्जन गांवों के पशुपालकों को संचारी रोगों के बावत जानकारी देते हुए संवेदीकरण किया। इस दौरान उन्होंने पशुपालकों को जरूरी निर्देश भी दिये। अभियान के दौरान पशु चिकित्साधिकारी ने त्रिलोकपुर, भड़ेहरी, धुमाई, हिसामपुर माढ़ो व अटसराई गांव में शिविर लगाकर पशुपालकों व सूकरपालकों का संवेदीकरण किया। उन्होंने पशुबाड़े की नियमित साफ सफाई करने, साफ पानी पिलाने के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि पशुबाड़े की नियमित साफ-सफाई करने मच्छर कम उत्पन्न होते हैं। इसके अलावा मच्छरों से बचाव के लिए जाली का उपयोग करने, घर के आसपास जलभराव न होने देने, बच्चों को पूरी बांह के कपड़े पहनाने एवं मच्छरदानी का नियमित उपयोग करने सहित खाना बन...