कोडरमा, अगस्त 25 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जिले में आवारा पशुओं और कुत्तों के कारण सड़क दुर्घटनाओं की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में सड़क पर अचानक पशु के आ जाने से हुई एक दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पशु प्रेमियों ने जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पशु प्रेमी वीरू यादव, संदीप कुमार सिन्हा, मनोज सिंह और अनुज कुमार ने कहा कि आवारा पशुओं और कुत्तों की समस्या दिनों-दिन गंभीर होती जा रही है। खासकर रात के समय ये पशु सड़कों पर घूमते रहते हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...