खगडि़या, जुलाई 26 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जब बच्चे से उसका बचपन, खेलकूद और शिक्षा का अधिकार छीनकर उसे मजदूरी की भट्ठी में झोंक दिया जाता है, उसे शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित कर उसके बचपन को श्रमिक के रूप में बदल दिया जाता। ममता की छांव में पलनेवाले बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ता है। जबकि ऐसे समय में ममता की छांव और देखभाल मिलने से नन्हे पौधे की तरह ही बच्चे भी नया जीवन पा लेते हैं। इसी उद्देेश्य के तहत शुक्रवार को जिले के मानसी रेलवे स्टेशन पर जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के सहयोगी संस्था तटवासी समाज न्यास खगड़िया एवं रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग ममता कुमारी के द्वारा मानव तस्करी और बाल श्रम के खिलाफ एक जागरूकता अभियान चलाया गया। तटवासी समाज न्यास खगड़िया की ममता कुमारी का कहना था कि ट्रेन में अकेले यात्रा कर रहे बच्चों को जो संकटग्रस...