अलीगढ़, नवम्बर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में संचालित बरातघरों में पार्किंग प्लेस न होने खामियाज उन लोगों को भी कभी-कभी भुगतना पड़ता है तो घर से दावत खाने निकले होते हैं। जी हां, आगरा रोड पर संचालित बरातघरों की स्थिति इतनी खराब है कि जाम में फंसने के चलते लोगों का शादी समारोह में पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है। जाम में जूझते-जूझते ही तमाम लोगों को वापिस घर ही जाना पड़ता है या फिर होटल-रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए। बरातघरों के बाहर होने वाली अवैध पार्किंग को लेकर आपके समाचार पत्र हिन्दुस्तान द्वारा लगातार पार्किंग को लेकर अभियान चला रहा है। शहर में संचालित कुछ बरातघरों को छोड़कर अन्य किसी में भी पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। अभियान को लेकर शहरवासियों को भी कहना है कि मैरिज होम्स में पार्किंग मिले तो यातायात की व्यवस्था स...