मेरठ, अगस्त 29 -- जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गुरुवार को शहरभर के स्कूल-कॉलेजों के बाहर अभियान चलाकर डग्गामार, अवैध संचालित निजी स्कूली वाहन समेत अन्य ओवरलोड वाहनों पर चालान कर सीज करने की कार्रवाई की गई। गुरुवार को 16 से ज्यादा वाहनों पर कार्रवाई की गई। एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कर्दम ने बताया कि स्कूली वाहनों की चेकिंग, चालान और सीज करने की कार्रवाई जारी रहेगी। अगर कोई निजी वाहन तीन से ज्यादा बार चालान होने के दायरे में आता है तो इसके बाद उनके रजिस्ट्रेशन सस्पेंड करने पर विचार किया जाएगा। अभियान में आरटीओ प्रवर्तन राजकुमार सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन प्रीती पाण्डेय, यात्रीकर अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...