जहानाबाद, अगस्त 4 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। राजकीय अभियांत्रण महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह कार्यक्रम सोमवार को प्रात: आठ बजे से महाविद्यालय परिसर में प्रारंभ हुआ, जिसमें संस्थान के प्रत्येक सदस्य को स्वच्छता में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया था। इस अभियान का उद्देश्य न केवल परिसर की स्वच्छता सुनिश्चित करना था, बल्कि छात्रों और कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना भी था। सभी प्रतिभागियों ने परिसर के विभिन्न हिस्सों में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी एवं सहायक प्राध्यापक संतोष कुमार ने कहा कि स्वच्छता न केवल हमारे पर्यावरण के लिए आवश्यक है, बल...