मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- सोमवार को उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के हृदय सम्राट स्व. आरके दत्ता की पुण्य तिथि व इं. एम. विश्वेशरैया के जन्मदिन दिवस पर और अभियन्ता दिवस पर गांधी कालोनी बारात घर में वृहद रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री एंव प्रभारी मंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जल निगम, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, एमडीए, विकास परिषद नगर निगम, मंडी परिषद, लघु सिंचाई विभाग, कृषि विभाग आदि अन्य विभागों के इंजीनियर्स द्वारा रक्तदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. सोमेन्द्र तोमर के द्वारा रक्तदान कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशसा की गयी। उन्होंने कहा कि इंजीनियर्स द्वारा राष्ट्रनिर्माण में महत्वपूर्ण योगदान किया जाता है। इनके द्वारा कि...