संतकबीरनगर, जून 6 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में पावर कारपोरेशन के निजीकरण के विरोध में अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना दे रहे बिजली कर्मियों ने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि यदि निजीकरण के नाम पर अभियन्ताओं को अनावश्यक रूप से परेशान किया गया तो आरपार की लड़ाई होगी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक द्वारा प्रशासनिक आधार पर अभियन्ताओं का स्थानान्तरण किये जाने के सम्बन्ध में बिजली कर्मियों में गुस्सा फैल गया है। गुरुवार को 190वें दिन बिजली कर्मियों का अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन जारी रहा। विरोध सभा की अध्यक्षता कर रहे इं. मनोज कुमार ने आरोप लगाया कि पॉवर कारपोरेशन शीर्ष प्रबन्धन और चेयरमैन की निजी घरानों के साथ मिलीभगत है। इसी दृष्टि से झूठा शपथ पत्र देने वाले ग्रांट थॉर्टन को निदेशक व...