प्रयागराज, सितम्बर 27 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य/विशेष चयन)2024 की मुख्य परीक्षा रविवार से शुरू होगी। यह परीक्षा 28 और 29 सितंबर को प्रयागराज एवं लखनऊ जनपद में दो सत्रों में होगी। सुबह 9.30 से 12 बजे तक तथा दोपहर का सत्र 2.30 से 5 बजे तक होगा। पहले दिन 28 सितंबर को सिविल इंजीनियरिंग शाखा के अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, जबकि 29 सितंबर को मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और कृषि इंजीनियरिंग शाखाओं की परीक्षा होगी। आयोग ने इस बार अभियंत्रण सेवा भर्ती में बदलाव करते हुए पहली बार प्रारंभिक परीक्षा को जोड़ा था। कुल 78,798 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 31,639 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में बैठे। 609 रिक्तियों के सापेक्ष सात हजार अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल...