जहानाबाद, सितम्बर 20 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, अरवल के स्टार्टअप सेल द्वारा आंतरिक हैकाथॉन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सेमिनार हॉल में हुए उद्घाटन समारोह से हुई, जहां सभी टीमों को नियम और दिशा-निर्देश बताए गए। इसके बाद हैकाथॉन का रोमांचक सफर शुरू हुआ, जो लगातार 24 घंटे चला। इस दौरान 10 टीमों ने अपने चुने हुए समस्या वक्तव्यों पर काम कर रचनात्मक समाधान तैयार किए और उन्हें प्रस्तुति में रूपांतरित किया। हैकाथॉन के दौरान स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर मनीष बिभु ने सभी टीमों की प्रगति पर नजर रखी। अगले दिन लाइब्रेरी में अंतिम मूल्यांकन सत्र आयोजित किया गया। यहां प्रत्येक टीम ने एक-एक कर अपने समाधान और पीपीटी जूरी के सामने प्रस्तुत किए। जूरी ने टीमों के समाधान, नवाचार, टीमवर्क और प्रस्तुति की सराहना करते हुए सुधा...