गोपालगंज, दिसम्बर 11 -- कुचायकोट। एक संवाददाता सिपाया स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के तीन छात्रों का चयन इंडियन रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद पर हुआ है। चयनित छात्रों में यश राज, रवि कुमार और राज सौराज शामिल हैं। इन छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत, तकनीकी दक्षता और निरंतर प्रयास से न केवल अपने परिवार बल्कि संस्थान का नाम भी रोशन किया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राम सागर सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि संस्थान की गुणवत्ता शिक्षा और छात्रों के समर्पण का उदाहरण है। प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रतीक कुमार सिंह ने भी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे रेलवे विभाग में अपने कौशल और प्रतिभा से महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...