जहानाबाद, जुलाई 11 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के मेधावी छात्र सौरभ कुमार ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के बल पर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। उनका चयन न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में एक्जीक्यूटिव ट्रेनी - मैकेनिकल के पद पर हुआ है। सौरभ ने यह सफलता गेट परीक्षा के माध्यम से अर्जित की है। महाविद्यालय परिवार ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है और सौरभ को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो प्रणव कुमार ने सौरभ कुमार को बधाई देते हुए कहा, यह उपलब्धि छात्रों के लिए एक मिसाल है कि अगर लगन और परिश्रम हो, तो किसी भी राष्ट्रीय स्तर की कंपनी में स्थान पाया जा सकता है। सौरभ की यह सफलता महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...