सिमडेगा, सितम्बर 16 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। भवन डिवीजन कार्यालय परिसर में सोमवार को भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वेश्वरैया की प्रतिमा के अनावरण, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की गई। इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनिय अभियंता तथा कार्यालय के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि अभियंता राष्ट्र निर्माण के सच्चे कर्णधार हैं। उनकी मेहनत और दूरदर्शिता से ही समाज के लिए सड़क, भवन, पुल, पेयजल, विद्युत और आधारभूत संरचनाओं का निर्माण संभव हो पाता है। उन्होंने अभियंता दिवस को आत्मनिरीक्षण और प्रेरणा का दिवस बताया। अधिकारियों ने कहा कि मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जीवन सभी अभियंताओं...