भागलपुर, अगस्त 27 -- जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख ईं. वरुण कुमार ने सोमवार के दोपहर बाद इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर वीरनगर-बुद्धूचक स्पर संख्या सात के डाउनस्ट्रीम में मछली आढ़त के पास दो-तीन दिन पूर्व हुए लगभग 100-125 मीटर में तटबंध के आधे हिस्से के ध्वस्त भाग का निरीक्षण कर बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया के कार्यपालक अभियंता ईं. गौतम कुमार को हर हाल में तटबंध के क्षतिग्रस्त भाग को रि-स्टोर कर तटबंध को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुन: गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है, तटबंधों व स्परों पर पूरी निगरानी रखने का निर्देश दिया। मौके पर वीरपुर के विशेषज्ञ ईं. सहजानंद सिंह, बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ईं. गोपाल चन्द्र मिश्रा, मुख्य अभियंता ईं. अनवर जमील और अधिवक्ता मुकेश कुमार वगैरह की मौजूदगी देखी गयी।

हिंदी ह...