भागलपुर, दिसम्बर 20 -- नवगछिया।निज संवाददाता। जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष मल्ल के निर्देश पर शुक्रवार की शाम को जल संसाधन विभाग अभियंता अभियंता प्रमुख ई. वरुण कुमार और स्थानीय विधायक शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के साथ रंगरा चौक प्रखंड में गंगा नदी से हुए ज्ञानी दास टोला में कटाव का निरीक्षण किया। इस मौके पर अभियंताओं की पूरी टीम उनके साथ थी। पिछले तीन-चार वर्षों से गंगा नदी के कटाव के कारण यहां सैकड़ों ग्रामीणों के घर गंगा नदी में समा चुके हैं। बड़ी आबादी विस्थापित हो गयी है। विधायक की पहल पर कुछ दिन पूर्व विभाग के प्रधान सचिव ने स्वयं कटाव स्थल का निरीक्षण कर विभागीय अभियंताओं से प्रभावी व कारगर कटाव निरोधी कार्य के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने कटाव से बचाव हेतु बोल्डर क्रेटिंग कार्य करवाने की मांग की। उन्होंने सीट पाइलिंग स...