लखीसराय, अप्रैल 25 -- कजरा, एक संवाददाता। पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य अभियंता बीके गुप्ता ने गुरुवार कोजमालपुर-किऊल रेल खंड के बीच स्थित अभयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के विषय में वस्तिार से जानकारी देते हुए पूर्व जिला परिषद सदस्य आशुतोष कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता ने अभयपुर रेलवे स्टेशन के नए स्टेशन बल्डिगिं के कार्य की प्रगति, नवनर्मिति आरपीएफ बैरक की प्रगति एवं स्टेशन पर पेयजल की व्यवस्था के संबंध में वस्तिार से चर्चा की गई। मुख्य अभियंता से नए फुट ओवर ब्रिज का वस्तिार करने का आग्रह किया। मौके पर मालदा डिवीजन के वरीय वरष्ठि अभियंता समन्वय नीरज कुमार एइएन समर्थ कुमार, एलओडब्ल्यू ललन कुमार एवं स्टेशन प्रबंधक सतीश कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...