लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता अभियंता दिवस पर बिजली इंजीनियरों ने पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों का निजीकरण रद्द करने की मांग की है। अभियंता संघ और पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया को याद किया। अभियंता संघ ने ऊर्जा निगमों के चेयरमैन व प्रबंध निदेशकों के पदों पर विशेषज्ञ अभियंताओं को तैनात किए जाने की मांग की है। विद्युत अभियंता संघ के महासचिव जितेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में बिजली के 9 निगम हैं और इन सभी निगमों के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक आईएएस हैं। कई विकसित देशों में तकनीकी विभागों का नेतृत्व उन्हीं तकनीकी विशेषज्ञों को दिया जाता है जिन्हें उस क्षेत्र का ज्ञान हो। देश की नवरत्न एवं महानवरत्न कंपनियों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साख इसी वजह से है, क्योंकि इनमें प्रबंधन ...