प्रयागराज, जून 17 -- प्रयागराज। लोक निर्माण विभाग के विद्युत यांत्रिकी खंड के सहायक अभियंता हरचरण चौधरी को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसकी जानकारी उन्होंने खंड के अधिशासी अभियंता को दी। यह प्रकरण डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के संज्ञान में आने पर संघ के प्रयागराज क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री इंजीनियर अखिलेश यादव ने मुख्य अभियंता धर्मेंद्र कुमार अहिरवार से शिकायत की और अभियंता को सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की है। क्षेत्रीय महामंत्री ने बताया कि सहायक अभियंता को महाधिवक्ता कार्यालय साइड पर जाते समय एलाइड इंजीनियर वर्क्स के ठेकेदार की ओर से धमकी दी गई है। उन्होंने मुख्य अभियंता ठेकेदार की फर्म को ब्लैक लिस्ट करके फर्म और उसमें कार्य करने वालों की जांच की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने कमिश्नर, डीएम व पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर पूरे ...