बलरामपुर, अप्रैल 29 -- प्रदर्शन बलरामपुर, संवाददाता। गलत व मनमाने तरीके से अवर अभियंता जय प्रकाश पाल के निलंबन से बिजली कर्मियों का आक्रोश दूसरे दिन भी जार रहा। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन सत्याग्रह का आयोजन कर रहा है। निलंबन वापस न होने तक संगठन धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी गई है। संगठन अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि अवर अभियंता इं. जय प्रकाश पाल विद्युत उपकेंद्र भगवतीगंज का कार्यभार पर तैनात थे। उन्हें विद्युत उपकेंद्र पूरब टोला का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था। उन्होंने बताया कि विपरीत मौसम एवं परिस्थितियों में मध्य क्षमता के वितरण परिवर्तकों को क्षतिग्रस्त होने के कारण बिना किसी तकनीक जांच के स्थानीय प्रबंधन द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया है। संगठन ने पत्र के माध्यम से इस मामले में विरोध जताया, लेकिन कोई उचित ...