रांची, मार्च 18 -- रांची। झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ की ओर से मंगलवार की शाम में मोरहाबादी मैदान में बापू वाटिका परिसर से कैंडल मार्च निकाला गया। एनटीपीसी के जीएम कुमार गौरव की हत्या के विरोध में निकली पदयात्रा में अभियंत्रण संघ, बिटसा, एनटीपीसी व सीसीएल के अभियंता बड़ी संख्या में शामिल हुए। पदयात्रा मोरहाबादी मैदान से होकर राजकीय अतिथिशाला के पास पहुंची, जहां पर अभियंता की हत्या को कायराना बताते हुए घटना की निंदा की गई और सीबीआई से जांच की मांग हुई। इसके बाद दिवंगत कुमार गौरव के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रार्थना के साथ श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और डीजीपी अनुराग गुप्ता से राज्य में कार्यरत अभियंताओं की सुरक्षा, दिवंग अभियंता के परिजनों को वित्तीय सहायता की मांग की गई। कहा गया कि कुमार गौरव की आठ मार्च को...