उन्नाव, नवम्बर 15 -- उन्नाव। जिला पंचायत में तीन अभियंताओं को ठेकेदारों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट डाला, लेकिन पुलिस की कार्रवाई सुस्ती की जंजीरों में जकड़ी दिख रही है। एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बाकी पांच नामजद और अहम साक्ष्य सीसीटीवी के डीवीआर बरामदगी पर कार्रवाई मानो ठिठक गई। गुणवत्ताविहीन कार्यों का भुगतान न किए जाने से खौर खाए प्रधान समेत छह ठेकेदारों ने छह नवंबर को दिनदहाड़े जिला पंचातय के अंदर घुसकर लाठी-डंडे से जेई आनंद नारायण, प्रदुम्य त्रिपाठी व एई अभिषेक मल्ल को मारापीटा। साक्ष्य मिटाने को आरोपित सरेआम सीसीटीवी का डीवीआर भी उखाड़कर ले गए। मामले में उसी दिन दलित जेई आनंद नारायण की तहरीर पर आरोपित कुश सिंह, प्रतीक सिंह, प्रभात सिंह, रिंकू शुक्ला, सतेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान जालापुर एवं अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। दूसरे...