मिर्जापुर, मई 31 -- मिर्जापुर,संवाददाता। बिजली के निजीकरण के विरोध में शुक्रवार को भी नगर के फतहा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने सरकार से मांग की है कि ग्रॉन्ट थॉर्टन का पॉवर कारपोरेशन में नया टेण्डर घोटाला सामने आने के बाद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के लिए अवैध ढंग से नियुक्त किये गये ट्रांजैक्शन कंसलटेंट ग्रॉन्ट थॉर्टन का नियुक्ति आदेश तत्काल रद्द किया जाए। संघर्ष समिति ने पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल पर आरोप लगाया है कि बीते मंगलवार को उपभोक्ताओं का ब्रेकडाउन अटेंड करने एवं उपभोक्ता सेवा को प्राथमिकता देने के कारण 87 अधिशासी अभियंताओं पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का प्रबंध न...