भागलपुर, अप्रैल 14 -- भागलपुर। अभियंत्रण सेवा समन्वय समिति, भागलपुर के तत्वावधान में सोमवार को संयुक्त भवन स्थित विश्वेश्वरैया परिसर में अभियंता शिरोमणि भारत रत्न डॉ. सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की 64वीं पुण्य तिथि मनाई गई। श्रद्धांजलि सभा में भागलपुर के अभियंताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सभा की अध्यक्षता समिति के पूर्व अध्यक्ष सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता (विद्युत) सुरेश प्रसाद सिंह ने किया। इस मौके पर मुख्य संरक्षक दिनेश प्रसाद सिंह, संयोजक पीसी मिश्र, प्रभु नारायण सिंह, सदाशिव प्रसाद सिंह, नन्द किशोर प्रसाद, रंजीत कुमार, जवाहर प्रसाद मेहता, मो. अशरफ सहित आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...