हल्द्वानी, सितम्बर 17 -- हल्द्वानी। सिंचाई विभाग और जल संस्थान के अभियंताओं ने बुधवार को विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई। इस मौके पर गौला बैराज और फिल्टर प्लांट में पूजा अर्चना की गई। इसके बाद भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान बैराज में सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता सुभाष जोशी, चंद्रशेखर आर्या, मनोज तिवारी, अपर सहायक अभियंता प्रमोद त्रिपाठी, जगदीश भट्ट, कैलाश सिंह, विरेंद्र कुमार, संजय कुमार मौजूद रहे। वहीं फिल्टर प्लांट में जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता विशाल सक्सेना, अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशाली, सहायक अभियंता रविंद्र कुमार, प्रमोद पांडे, अपर सहायक अभियंता पंकज उपाध्याय, सतीश बिष्ट मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...