चक्रधरपुर, अक्टूबर 18 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क जाम एवं जल जमाव के निजात दिलाने को लेकर जल्द ही ड्रेनेज, सड़क एवं कलवट होगा। चक्रधरपुर टोकलो रोड मं रोजाना होने वाली जाम से लोगों को निजात मिलेगी। चक्रधरपुर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए तीन योजनाअं की स्वीकृति मिली हुई हैं जल्द ही इसे धरातल पर उताने का काम किया जाएगा। इन योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए शुक्रवार को विधायक सुखराम उरांव ने लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अनिल कुमार, कनीय अभियंता अमित कुमार, सुजीत कुमार एवं अपने सहयोगियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि चक्रधरपुर शहर के टोकलो रोड केनाल के दोनों छोर में आरसीसी नाली निर्माण कार्य डीएमएफटी मद से यथाशीघ्र किया जाएगा। बारिश के दिनों में के...