प्रयागराज, जून 18 -- प्रयागराज, संवाददाता। डीएम आजमगढ़ रविंद्र कुमार द्वितीय का सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का बुधवार को प्रयागराज में जबरदस्त विरोध हुआ। उप्र इंजीनियर्स एसोसिएशन के आह्वान पर सिंचाई विभाग के मुख्यालय पर लोक निर्माण विभाग, जल निगम, सिंचाई विभाग, नगर निगम व नलकूप विभाग के अभियंताओं ने प्रदर्शन किया और बाह पर काली पट्टी भी बांधी। अभियंताओं ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि डीएम को तत्काल बर्खास्त किया जाए। मुख्यालय पर हुए प्रदर्शन में एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष इंजीनियर अशोक कुमार सिंह ने कहा कि डीएम इसके पहले जहां जहां कार्यरत रहे हैं वहां पर अधीनस्थों के साथ किए गए व्यवहार की समीक्षा सक्षम समिति से कराई जाए। अभियंताओं ने डीएम आजमगढ़ के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और विधिक कार्र...