प्रयागराज, नवम्बर 20 -- उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर गुरुवार से प्रदेशभर में अभियंताओं ने उत्पीड़न के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। संघ ने आरोप लगाया कि ऊर्जा प्रबंधन की ओर से लोकतांत्रिक तरीके से चल रहे आंदोलनों के दौरान अभियंताओं पर की गई कार्रवाई अब तक वापस नहीं ली गई है, जिससे पदोन्नति, वेतन वृद्धि और स्थायीकरण आदेश तक प्रभावित हो रहे हैं। महासचिव इं. जितेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि मार्च 2023 में ऊर्जा मंत्री के निर्देशों के बावजूद पुरानी कार्रवाई अब तक समाप्त न होना और हालिया निजीकरण विरोधी आंदोलन में चार्जशीट, ट्रांसफर व परामर्श पत्र जारी करना तानाशाही रवैये का उदाहरण है। इससे अभियंताओं में गहरा आक्रोश है। अध्यक्ष इं. संजय सिंह चौहान ने कहा कि ऊर्जा प्रबंधन ने स...