मेरठ, नवम्बर 21 -- विद्युत अभियंताओं के उत्पीड़न के विरोध में गुरुवार को आंदोलन के पहले दिन काली पट्टी बांधकर कामकाज किया गया। भोजनावकाश एवं कार्यालय समय के उपरांत बिजली अभियंताओं ने सिविल ऑफिस विक्टोरिया पार्क परिसर में सभा की। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा लिए निर्देशानुसार लोकतांत्रिक तरीके से किए जा रहे आंदोलन के दौरान ऊर्जा प्रबंधन द्वारा अभियंताओं पर की गई उत्पीड़न की कार्यवाहियों को निरस्त कराने के लिए आज आंदोलन के पहले दिन अभियन्ताओं ने काली पट्टी बांध कर पश्चिमांचल के प्रत्येक जिले में विरोध प्रदर्शन किया। अभियंता संघ के क्षेत्रीय सचिव आलोक त्रिपाठी, महासचिव जितेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि उत्पीड़न की कार्रवाईयों के विरोध में प्रारंभ हुए आंदोलन के पहले दिन काली पट्टी बांधकर कार्य किया। बत...