बुलंदशहर, नवम्बर 20 -- पावर कॉरपोरेशन के अभियंताओं ने अफसरों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आंदोलन शुरु कर दिया है। गुरुवार को पहले दिन बिजली अभियंताओं ने काली पटटी बांधकर काम किया। इस दौरान आंदोलन के दौरान की गई कार्रवाई को समाप्त करने की मांग की गई। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी के आहवान पर पावर कॉरपोरेशन के प्रबंधन के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किया गया। इसको लेकर अफसरों द्वारा अभियंताओं का उत्पीड़न करते हुए कार्रवाई की गई। इसी के विरोध में गुरुवार को आंदोलन शुरु किया गया है। गुरुवार को बुलंदशहर समेत प्रदेशभर में अभियंताओं ने काली पट्टी बांधकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। अभियंता संघ के महासचिव इंजीनियर जितेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि 19 मार्च 2023 को ऊर्जा मंत्री के समस्त उत्पीड़न की कार्रव...