मुजफ्फरपुर, जून 19 -- मुजफ्फरपुर, वसं। अभियंत्रण सेवा समिति ने बुधवार को जिले के डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार को पत्र लिखा। समिति के संयोजन ई. रामस्वार्थ साह ने अधिकारियों से विभिन्न विभागों में तैनात अभियंताओं को विधि व्यवस्था के संधारण कार्य से मुक्त रखने का आग्रह किया। साह ने लिखा कि ये सभी अभियंता सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं से जुड़े रहते हैं। इनको विधि व्यवस्था के संधारण में लगा देने से विकास योजनाएं प्रभावित होती हैं। खासकर बाढ़ के दिनों में इनको विभागीय कामों से अलग हटकर विधि व्यवस्था में लगाने से नदियों के अलावा तटबंधों की निगरानी में परेशानी होती है। अभियंता विधि व्यवस्था के संधारण के लिए प्रशिक्षित भी नहीं होते हैं। इस कारण किसी भी तरह की गलती होने पर उसका खामियाजा इनको भुगतना होता है। विधि व्यवस्था से मुक्...