अल्मोड़ा, नवम्बर 24 -- अल्मोड़ा। लोक निर्माण खंड रानीखेत के दो अभियंताओं के निलंबन पर कर्मचारियों में आक्रोश भड़क गया है। सोमवार को कर्मचारियों ने लोनिवि निर्माण खंड में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और आदेश को वापस लेने की मांग की। बीते दिनों शासन ने रानीखेत खंड के दो अभियंताओं को देरी सूचना आदि आरोपों पर निलंबित कर दिया था। इसके बाद से अन्य कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ जिला कार्यकारिणी के आह्वान पर सोमवार को लोनिवि के समस्त कर्मचारी निर्माण खंड कार्यालय परिसर में जमा हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...