रांची, जून 29 -- रांची, संवाददाता। मनरेगा अभियंता संघ झारखंड प्रदेश कमेटी की बैठक रविवार को मोरहाबादी स्थित एक होटल में संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अभियंताओं अपने भविष्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार विभागीय स्तर से बार-बार आश्वासन देने का काम कर रही है। इस दौरान संघ द्वारा दो दिवंगत अभियंताओं के परिवार को एक-एक लाख रुपये आर्थिक सहयोग देकर मदद की गई। बैठक में झारखंड के सभी जिले के अभियंता शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...