रांची, मई 11 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ की ओर से रविवार को डोरंडा में पथ निर्माण विभाग के केंद्रीय निरूपण भवन सभागार में कार्यशाला हुई। झारखंड में कार्यरत अभियंताओं की कार्य प्रणाली और निपुणता की बेहतरी को लेकर आयोजित विकास कार्यशाला में जरूरी टिप्स दिए गए। संगठन के अरुण सिंह एवं गौरी शंकर शर्मा ने ट्रेज़री कोड, वित्तीय नियम, बजट, सर्विस कोड, आचरण संहिता को लेकर बुनियादी जानकारी दी। वक्ताओं ने कहा कि समय-समय पर कार्यशाला के आयोजन से अभियंता कई तरह के नियम और व्यवस्था से अद्यतन होते रहेंगे। इससे उनकी कार्य क्षमता में अपेक्षित विकास संभव होगा। संगठन की ओर से वक्ताओं को उपाध्यक्ष संजीव कुमार एवं पूर्व महासचिव समरेंद्र कुमार को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। संगठन के महासचिव राहुल कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्य...