अलीगढ़, जून 5 -- अभियंताओं का उत्पीड़न न करे पावर कॉरपोरेशन फोटो..... अलीगढ़, संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को लाल डिग्गी कार्यालय पर बिजली कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन पर आरोप लगाया कि भीषण गर्मी में प्रबंधन अनावश्यक तौर पर बड़े पैमाने पर अभियंताओं का उत्पीड़न कर ऊर्जा निगमों में औद्योगिक अशांति फैला रहा है। जिससे बिजली कर्मचारियों में भारी गुस्सा व्याप्त है। कर्मचारियों के साथ 22 किसान संगठनों ने निजीकरण का निर्णय रद्द करने की मांग की। पदाधिकारियों ने कहा कि जब बिजली कर्मचारी और अभियंता शांतिपूर्वक आंदोलन के साथ उपभोक्ता सेवाओं को प्राथमिकता दे रहे हैं। तो पॉवर कॉरपोरेशन प्रबंधन अनावश्यक तौर पर वीसी के नाम पर 87 अभियंताओं पर उत्पीड़नात्मक कार्यवाही करने ...