मुंगेर, दिसम्बर 19 -- संग्रामपुर,एक संवाददाताÜ नगर पंचायत संग्रामपुर स्थित डाकबंगला परिसर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के दौरान गुरुवार को कथावाचक राम अवतार राजगुरु ने गोपियों संग भगवान श्रीकृष्ण की महारास लीला का वर्णन किया। इस दौरान श्रीकृष्ण और रुक्मिणी के विवाह की झांकी भी प्रस्तुत की गई, जिसने भक्तों को आनंदित किया। कथावाचक ने कहा कि महारास लीला जीव का परब्रह्म ईश्वर के साथ मिलन की कथा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ,जब आस्था और विश्वास के साथ भगवत प्राप्ति का फल मिलता है, तो उसे ही रास कहा जाता है। कथावाचक ने भगवान श्रीकृष्ण और विदर्भ देश की राजकुमारी रुक्मिणी के विवाह का प्रसंग सुनाया। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण ने रुक्मिणी का हरण कर उनसे विवाह किया था। इस प्रसंग के माध्यम से बताया कि रुक्मिणी स्वयं साक्षात लक्ष्मी हैं और वे भग...