अमरोहा, दिसम्बर 14 -- घनश्याम दास टंडन सरस्वती विद्या मंदिर कैलसा में शनिवार को वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि वैंकटेश्वर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डा. राजीव त्यागी द्वारा फीता काटकर किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष अजय टंडन ने मुख्य अतिथि को पुष्प अर्पण कर उनका स्वागत किया। विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद विभिन्न हाउस/टीमों ने शानदार परेड प्रस्तुत की जिसने सभी का मन मोह लिया। कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने 100 मीटर, 200मीटर0, 400मीटर दौड़, रिले रेस, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबाल, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। 400 मीटर दौड़ में सीनियर बालक वर्ग में पुलकित ने प्रथम, आजाद ने द्वितीय तथा शाने आलम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ प्राइमरी बालिक...