मेरठ, नवम्बर 23 -- विशेष गहन पुनरीक्षिण अभियान के तहत कांग्रेस ने अपनी तैयारियों के तहत एसआईआर ट्रेनर्स टीम का गठन करने के साथ पदाधिकारियों के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी पदाधिकारियों को सौंपी है। मेरठ में इसकी जिम्मेदारा नेशनल मीडिया पैनलिस्ट अभिमन्यु त्यागी को मिली है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के स्टेट वार रूम द्वारा संगठन सृजन अभियान' के अंतर्गत विधानसभा वार एस*आई*आर समन्वयकों को पूरे उत्तर प्रदेश में विधानसभा वार को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किए हैं, जो पहले से सक्रिय और कार्यरत हैं। अब एसआईआर प्रक्रिया को लेकर प्रदेश स्तर पर प्रशिक्षित ट्रेनर्स की टीम तैयार की गई है, जिन्हें एआईसीसी वार रूम चेयरमैन द्वारा विशेष ट्रेनिंग दी गई। मेरठ से कांग्रेस के नेशनल मीडिया पैनलिस्ट अभिमन्यु त्यागी को एसआईआर ट्रेनर के रूप में जिम्मेदारी दी गई है, जो कांग्रेस पदाध...