नई दिल्ली, जुलाई 22 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का चौथा मैच बुधवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। मेजबान इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने अभिमन्यु ईश्वरन को लेकर हैरअंगेज बात कही है। उनका मानना है कि अगर दांए हाथ के बल्लेबाज ईश्वरन को खिलाया गया तो यह उनके साथ नाइंसाफी होगी। अश्विन ने भारतीय प्लेइंग इलेवन में नंबर-3 स्थान को लेकर अपनी राय खुलकर जाहिर की। करुण नायर मौजूदा सीरीज में दो मैचों में अभी तक इस नंबर-3 पर छाप छोड़ने में विफल रहे हैं। वहीं, साई सुदर्शन को पहले मैच में टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था लेकिन वह भी तीसरे स्थान पर धमाल नहीं मचा सके। वैसे, ईश्वरन के मैनचेस्टर में खेलने की संभावना नहीं है लेकिन फिर भी अश्विन को लगता है कि ऐसा ...