आरा, नवम्बर 29 -- कोईलवर। एक संवाददाता। प्रखंड के कुल्हड़िया बालक मध्य विद्यालय में शिक्षा विभाग के निर्देश पर शनिवार को अभिभावक - शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजू प्रसाद सिंह ने अभिभावकों को उनके बच्चे की प्रगति व उनकी समस्याओं पर विस्तृत जानकारी दी और अभिभावकों से भी बच्चों के बाबत जानकारी ली। अभिभावकों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बच्चों को नियमित स्कूल भेजें ताकि किसी भी बच्चे की शिक्षा बाधित न हो सके। विशिष्ट शिक्षक वृज नन्दन सिंह ने कहा कि अभिभावकों की सक्रिय सहभागिता ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की ओर ले जा सकती है। संगोष्ठी में प्रीति देवी, उर्मिला कुमारी, साजेंद्र प्रसाद, स्नेहा सहित सभी शिक्षक व अभिभावकों ने भाग लिया। सुरक्षित शनिवार के मौके पर छात्रों को स्वच्छता के बारे में भी जानकारी दी...