नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली सरकार की ओर से स्कूल फीस वृद्धि को लेकर अध्यादेश की घोषणा को अभिभावक संघ ने स्वागतयोग्य कदम माना है। संघ का कहना है कि निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वृद्धि को नियंत्रित करने की दिशा में आशा की एक नई किरण दिखाई दी है। एक निजी स्कूल के अभिभावक संघ के सदस्य नितिन गुप्ता ने इस पहल की सराहना करते कहा कि दिल्ली के हजारों अभिभावक इस निर्णय का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जमीनी सच्चाई यह है कि अधिकतर निजी स्कूल शिक्षा निदेशालय के सभी दिशा-निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं। अब समय आ गया है कि सरकार केवल जुर्मानों और चेतावनियों तक सीमित न रहे बल्कि कड़े कदम उठाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...