कन्नौज, जुलाई 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। हीरालाल वीएन इंटर कॉलेज में अभिभावक-शिक्षक संघ (पीटीए) की कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोज कुमार एवं मंत्री नीलम सहित कुल 15 सदस्यों का चयन किया गया। इसमें प्रधानाचार्य राधाबल्लभ मिश्र पदेन सचिव, शिक्षक प्रतिनिधि नारायण गुप्ता (प्रवक्ता गणित), पूनम कश्यप (गृह विज्ञान) व संदीप कुमार (सामाजिक विज्ञान) एवं प्रबंध समिति से सुरेश सिंह चौहान सदस्य के रूप में नामित किए गए। एनसीसी मेजर संदीप कुमार माधव ने अभिभावक शिक्षक संघ के उद्देश्यों और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह संघ विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता, छात्रों के सर्वांगीण विकास और अभिभावकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य राधाबल्लभ मिश...