आरा, जून 28 -- बिहिया। निज संवाददाता नगर स्थित कन्या मध्य विद्यालय बिहिया में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक सर्वेश राम ने बताया कि संगोष्ठी में सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाएं यथा पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल, नैपकिन, पुस्तक वितरण, एफ*एल*एन* किट पी*एम* पोषण योजना के साथ नवाचारी शिक्षा पद्धति के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सभी अभिभावकों से अपील की गई कि नियमित रूप से प्रतिदिन छात्रों को ससमय एवं ड्रेस में विद्यालय भेजें। शिक्षकों की ओर से डायरी पर दिए जा रहे होमवर्क को प्रतिदिन देखें एवं डायरी पर हस्ताक्षर करें। ग्रीष्मावकाश में छात्राओं की ओर से किये गये होमवर्क प्रोजेक्ट वर्क एवं स्वागत सप्ताह के अंतर्गत किए गए प्रोजेक्ट वर्क एवं गतिविधियों में चयनित एवं पुरस्कृत छात्राओं को अभिभावक-शिक्षक ...